brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bettiah:ब्रेकर से टकराकर पलटी बारातियों से भरी बस, राहगीरों ने शीशे तोड़कर बचाई लोगों की जान, 14 घायल – Bus Overturns After Hitting Breaker In Bettiah, 14 Injured


बस हादसा

बस हादसा
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार

बेतिया के नरकटियागंज शिकारपुर थाना क्षेत्र के हरदी टेड़ा माई स्थान के समीप शुक्रवार सुबह बारातियों से भरी एक बस पलट गई। हादसे में बस सवार करीब 12 से अधिक बाराती घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को शिकारपुर पुलिस ने स्थानीय लोगों के मदद से अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज पहुंचाया गया है। थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बस को थाने लाया जा रहा है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

हादसे के बाद बस में लगी आग

स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 7:00 बजे बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटने के बाद उसमें आग लग गई। हालांकि स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग बुझा दी और बस के शीशे तोड़कर सभी बारातियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बस में सवार करीब 14 लोग घायल हुए हैं, जिसमें कुछ लोगों को पुलिस की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज भर्ती कराया गया है। वहीं, कुछ लोग अपना निजी क्लीनिक में इलाज करा रहे हैं। वहीं, घटना के बाद बस ड्राइवर बस छोड़कर फरार हो गया है।

नशे में बस चला रहा था ड्राइवर

घायल बारातियों ने बताया कि भितिहरवा के शत्रुघ्न राम के घर से बारात बेतिया के छावनी ललन राम के घर गई थी। शुक्रवार सुबह लौटने के क्रम में शिकारपुर थाना क्षेत्र के हरदी टेड़ा माई स्थान के समीप घटना हुई। लोगों का कहना है कि घटना का कारण हरदी टेड़ा माई स्थान के पास बना ब्रेकर है। हालांकि बस में सवार घायलों ने बताया कि बस चालक नशे में था और तेज रफ्तार में बस चला रहा था। ब्रेकर दिखाई नहीं दिया और संतुलन बिगड़ गया, जिससे बस पलट गई। हादसे में घायल बारातियों में गौनहा थाना क्षेत्र के मुरली भरअवा गांव निवासी ढोढा राम, विकास कुमार, अफरोज अंसारी समेत 14 लोग शामिल हैं।



Source link

Leave a Comment