brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Border Gavaskar Trophy Nathan Lyon Most Wicket Taker India Vs Australia Indore Test


India vs Australia Indore Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर में खेला जा रहा है. इसमें ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य मिला है. ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे दिन तक भारतीय टीम पर काफी हावी रही. इस दौरान नाथन लायन ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने अपने परफॉर्मेंस के दम पर अनिल कुंबले का सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. लायन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

लायन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अभी तक कुल 113 विकेट लिए हैं. इस मामले में कुंबले दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 111 विकेट लिए हैं. रविचंद्रन अश्विन तीसरे नंबर पर हैं. अश्विन ने 106 विकेट हासिल किए हैं. हरभजन सिंह चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 95 विकेट लिए हैं. रवींद्र जडेजा 84 विकेटों के साथ पांचवें नंबर पर हैं.

लाथन लायन ने इंदौर टेस्ट में प्रभावी गेंदबाजी की. उन्होंने पहली पारी में 3 विकेट झटके. इस दौरान 11.2 ओवरों में 35 रन दिए. उन्होंने 2 मेडन ओवर भी निकाले. लायन भारत की दूसरी पारी में भी हावी रहे. उन्होंने 23.3 ओवरों में 64 रन देकर 8 विकेट झटके. लायन ने पूरी भारतीय पारी को तहस-नहस कर दिया. 

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने सीरीज के शुरुआती दो मैचों में शानदार जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया ने पहला मैच पारी और 132 रनों से जीता था. इसके बाद दूसरा मैच 6 विकेट से जीता था. लेकिन तीसरे मैच में जीत आसान नहीं होगी. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 75 रन बनाने हैं और उसके पास सभी 10 विकेट मौजूद हैं. टीम इंडिया को यह मैच जीतने के लिए जल्दी ही कंगारू टीम को ऑल आउट करना होगा.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज – 

  • नाथन लायन – 113
  • अनिल कुंबले – 111
  • रविचंद्रन अश्विन – 106
  • हरभजन सिंह – 95
  • रवींद्र जडेजा – 84

यह भी पढ़ें : Pujara vs Nathan Lyon: पुजारा के लिए खतरा बन गया है यह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, अब तक सबसे ज्यादा बार किया आउट



Source link

Leave a Comment