brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Border Gavaskar Trophy 2023 Rohit Sharma Reaction On Kohli Health And His Illness Know Details


Virat Kohli Health Update: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाकर 186 रनों की एक बड़ी पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के बाद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए खुलासा किया था कि कोहली बीमार होने के बावजूद बल्लेबाजी कर रहे थे. अनुष्का के इस खुलासे के बाद से विराट के फैन्स उनके हेल्थ अपडेट को लेकर काफी चिंतित थे. अब मैच खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली की हेल्थ अपडेट दी है. 

रोहित ने दी विराट की हेल्थ अपडेट

रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, मुझे नहीं लगता कि वह बीमार हैं. उन्हें थोड़ी-बहुत कफ की समस्या हो रही थी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि उसकी वजह से उनकी तबीयत ज्यादा खराब थी. इसके अलावा विराट की शानदार पारी के बारे में बात करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, मुझे नहीं लगता कि विराट कोहली के ऊपर किसी भी तरह का कोई दबाव था. जब आपके पास ऐसा खिलाड़ी हो, जब आप देखते हैं कि वह कितनी शानदार तरीके से अपना काम करता है, तो आपको नहीं लगता कि उनके ऊपर इन सभी चीजों का कोई दबाव होगा. वह सिर्फ मौजूदा वक्त के बारे में सोचते हैं. 

विराट को मिला मैन ऑफ द मैच

रोहित ने विराट की तारीफ करते हुए आगे कहा कि, वह टीम के लिए बड़ी परफॉर्मेंस करना चाहते थे, जो वह पिछले कई सालों से करते आए हैं और उन्हें जब भी मौका मिलेगा, वह टीम के लिए बड़ी परफॉर्मेंस करेंगे. आपको बता दें कि विराट कोहली ने करीब तीन साल के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट फॉर्मटे में शतक लगाया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस पूरी सीरीज में कोहली तकनीकी रूप से अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन लंबी पारी नहीं खेल पा रहे थे. अहमदाबाद टेस्ट मैच में विराट ने 364 गेंदों में 186 रनों की शानदार पारी खेलकर वो कसर भी पूरी कर दी. इस शानदार प्रदर्शन की वजह से विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया. वहीं, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से सीरीज हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह भी पक्की कर ली.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 2023: ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद राहुल द्रविड़ की प्रतिक्रिया, पढ़ें टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तारीफ में क्या कहा



Source link

Leave a Comment