brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने लॉस एंजिल्स पहुंचते ही निक जोनस और बेटी के साथ शेयर की फोटो


नई दिल्ली. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) करीबन 3 साल बाद इंडिया आई थीं. प्रियंका 1 नवंबर को मुंबई आई थीं. 8 दिन के भारत दौरे के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने उत्तर प्रदेश के कई सारे अस्पतालों और महिला हेल्पलाइन केंद्रों का दौरा किया. प्रियंका बतौर यूनिसेफ (UNICEF) गुडविल एम्बेसडर इंडिया आईं थीं. इस दौरान उत्तर प्रदेश दौरे के साथ-साथ उन्होंने अपने हेयरकेयर ब्रांड का प्रचार भी किया. लगभग 8 दिन के भारत दौरे के बाद अब प्रियंका चोपड़ा अपने घर लॉस एंजिल्स (Los Angeles) वापस जा चुकी हैं. प्रियंका ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर दी है.

प्रियंका चोपड़ा ने गुरुवार को सुबह अपने इंस्टाग्राम पर फ्लाइट के अंदर की एक फोटो शेयर कर बताया था कि वह लॉस एंजिल्स वापस जा रही हैं. प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने जीवन से जुड़ी सारी जानकारी शेयर करती रहती हैं. प्रियंका ने लॉस एंजिल्स पहुंचते ही अपने पति निक जोनस और बेटी मालती मारी चोपड़ा जोनस के साथ क्वालिटी टाइम बिताया है. प्रियंका ने पति निक जोनस और बेटी मालती मारी चोपड़ा जोनस के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो के कैप्शन में यह एक्ट्रेस लिखती हैं “घर”.

priyanka-nick jonas

(फोटो साभार-instagram @priyankachopra)
priyanka flight

(फोटो साभार-instagram @priyankachopra)

प्रियंका और निक जोनस की इस फैमिली फोटो पर उनके फैन्स दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं. इस फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर लिखते हैं “ ये फोटो क्यूटेस्ट और बेस्ट है” तो वहीं दूसरे यूजर लिखते हैं “सो क्यूट”.

बतौर यूनिसेफ गुडविल एम्बेसडर उत्तर प्रदेश का दौरा करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कई सारे वीडियोज और फोटोज भी शेयर किए थे. उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई सारे ग्रामीण इलाकों का दौरा किया था. उन्होंने राज्य में महिला सुरक्षा के लिए यूनिसेफ द्वारा उठाए कदमों का निरक्षण किया.

प्रियंका की झोली में हैं कई प्रोजेक्ट्स
बता दें, प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी मालती मारी चोपड़ा जोनस के जन्म के बाद पहली बार इंडिया आई थीं. उन्होंने इसी साल अपनी बेटी का स्वागत किया था. अगर वर्कफ्रंट पर बात करें तो प्रियंका चोपड़ा के पास  हॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट्स हैं,  जिनमें ‘इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी’ और ‘सिटाडेल’ शामिल हैं. बॉलीवुड में प्रियंका की झोली में लड़कियों की दोस्ती पर आधारित फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ भी है.

Tags: Entertainment news., Nick Jonas, Priyanka Chopra



Source link

Leave a Comment