brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bola Tha Na Bande Main Hai Dum Former Indian Player Harbhajan Singh Praise KL Rahul For His Inning In IND Vs AUS 1st ODI


Harbhajan Singh On KL Rahul: केएल राहुल ने वानखेडे स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में शानदार पारी खेल टीम इंडिया को जीत दिलाई. राहुल की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करने आए केएल राहुल ने 91 गेंदों में नाबाद 75 रनों की पारी खेली थी. उनकी इस पारी में 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा था. राहुल की इस पारी के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने उनकी जमकर तारीफ की. 

हरभजन सिंह ने ट्वीट कर लिखा, “बोला था ना बंदे में है दम. बहुत अच्छा किया केएल राहुल, आपको रन बनाते हुए और टीम इंडिया के लिए पहला वनडे जीतते हुए देखकर अच्छा लगा.” इसके अलावा उन्होंने रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की भी तारीफ की. उन्होंने जडेजा की ऑलराउंड परफॉर्मेंस की तारीफ की और गेंदबाज़ी में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की भी तारीफ की.

जडेजा रहे थे ‘मैन ऑफ द मैच’

इस मैच में रवींद्र जडेजा ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए 9 ओवर मे 46 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाए थे और बल्लेबाज़ी में केएल राहुल का साथ देते हुए 69 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 45* रनों की पारी खेली थी. जडेजा को इस ऑलराउंडर परफॉर्मेंस के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया था. इस मैच में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के बीच छठे विकेट के लिए 108 रनों की पार्टनरशिप हुई थी. 

श्रीलंका के खिलाफ भी खेली थी ऐसी पारी 

ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि जब केएल राहुल ने ऐसी पारी खेल टीम को जीत दिलाई हो. वो इससे पहले भी ऐसा कर चुके हैं. राहुल ने 12 जनवरी 2023 को ईडन गार्डंस श्रीलंका के खिलाफ रनों का पीछा करते हुए 103 गेंदों में 6 चौकों की मदद से नाबाद 64 रनों की पारी खेली टीम को जीत की दहलीज़ तक पहुंचाया था.

 

ये भी पढ़ें…

Watch: बिना प्रैक्टिस के ही मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसे उगली थी आग? सिराज के साथ इंटरव्यू में किया खुलासा



Source link

Leave a Comment