brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Muzaffarpur:खड़े ट्रक से टकराई बोचहां पुलिस की गश्ती गाड़ी, चार जवान घायल, एक की स्थिति गंभीर – Bochahan Police Patrol Vehicle Met With Accident, Four Jawans Injured


घायल जवान

घायल जवान
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार

मुजफ्फरपुर में बोचहां थाने की गश्ती गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इसमें गाड़ी सवार बीसैप के चार जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही थाने की अन्य गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और जख्मी जवानों को एसकेएमसीएच पहुंचाया। जहां एक कि स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद से थाने में अफरातफरी का माहौल है।

घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया की पुलिस की गाड़ी गश्त कर रही थी। गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी। कनहारा मंदिर के पास ओवरटेक करने के दौरान बाएं साइड में खड़े एक ट्रक से टक्करा गई। इससे गाड़ी का अगला भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गाड़ी में सवार बीसैप के कौशलेंद्र कुमार, पिंटू कुमार, चंदन कुमार और अरशद आलम जख्मी हो गए। इसमें पिंटू कुमार का पैर टूट गया, जबकि चंदन कुमार का हाथ टूट गया। वहीं, कौशलेंद्र कुमार के सिर और मुंह में गंभीर चोट हैं, जबकि अरशद आलम को सिर और चेहरे पर चोट लगी हैं। 

घटना की सूचना मिलते ही थाना में अफरातफरी का माहौल बन गया। मामले को लेकर प्रभारी थानेदार रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि एक स्कॉट गाड़ी को साइड देने के दौरान गश्ती गाड़ी एक खड़े ट्रक से टकरा गई। वहीं चालक ने ब्रेक फेल होने की बात कही है। इसमें चार सिपाही जख्मी हुए हैं। सभी का इलाज एसकेएमसीएच में कराया गया है। एक सिपाही भर्ती है, जबकि तीन लोगों का इलाज के बाद वापस थाने लाया गया है।



Source link

Leave a Comment