brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bihar News:समस्तीपुर में एनएच 28 पर बाइक-पिकअप के बीच सीधी टक्कर; बाप-बेटे की मौत, पत्नी की स्थिति नाजुक – Bike And Pickup Collision On Nh 28 In Samastipur; Father-son Died, Wife’s Condition Critical


Bike and Pickup collision on NH 28 in Samastipur; Father-son died, wife's condition critical

बाप-बेटे के शव का पोस्टमार्ट कराने अस्पताल पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर शुक्रवार दोपहर बाइक और पिकअप के बीच सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में बाप-बेटे की मौत हो गई, जबकि पत्नी की स्थिति नाजुक बनी हुई है। गंभीर रूप से घायल महिला को दलसिंहसराय के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के निवासी बबलू कुमार दास (22) और उसके बेटे कार्तिक कुमार (3) के रूप में की गई है। जबकि उसकी पत्नी सुमन कुमारी जीवन और मौत से जूझ रही है। घटना की सूचना पर दलसिंहसराय पुलिस ने बाप-बेटे का शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, बबलू कुमार दास अपनी पत्नी सुमन कुमारी को वट सावित्री के मौके पर अपनी बहन के यहां दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के महनैया गांव जा रहे थे। इसी दौरान एनएच 28 पर बल्लो चक के पास बेगूसराय की ओर से आ रही एक पिकअप ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे बबलू दास और उनके बेटे कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हल्ला होने पर जुटे लोगों ने गंभीर रूप से घायल उसकी पत्नी सुमन कुमारी को दलसिंहसराय के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया है। जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। घायल महिला के बयान के आधार पर दोनों मृतक की पहचान हुई है। घटना के बाद पुलिस ने पिकअप गाड़ी जब्त कर ली है।

दलसिंहसराय थाना अध्यक्ष राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि घटना की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया था। मृतक बाप-बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। महिला का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है। अभी तक मृतक के परिजन नहीं पहुंचे हैं।

Samastipur



Source link

Leave a Comment