brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bihar :कटिहार में पकड़ा गया कुपवाड़ा का युवक नसीर; मोबाइल में राष्ट्रविरोधी चैट, वीडियो, फोटो मिले – Bihar : Youth From Kupwara In J&k Caught In Katihar; Anti-national Chats, Videos, Photos Found In Mobile


कटिहार में पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।

कटिहार में पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

राष्ट्रविरोधी ताकतों ने बिहार में भी जड़ जमाना शुरू कर दिया है। किस्मत से ऐसा एक शख्स बिहार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। तीन 16 मार्च को शक के आधार पर इसे पकड़ा गया, लेकिन वह खुल नहीं रहा था। अंत में पुलिस सख्ती पर उतरी तो सामने आया कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा का रहने वाला युवक राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में सक्रिय है। नसीर युसुफ वज़ा के नाम और लदेरवां, कुपवाड़ा के आधार कार्ड के साथ पकड़े गए इस युवक के मोबल में राष्ट्रविरोधी चैट्स के साथ फोटोज और वीडियोज़ भी बरामद किए गए हैं। 



Source link

Leave a Comment