brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bihar Vidhan Sabha :bjp विधायक बोले- हमारे सदस्य को निलंबित कर दिया, आज सदन का लोकतांत्रिक तरीके से बहिष्कार – Bihar Vidhan Sabha: Today The Issue Of Suspension Of Bjp Mla Heated Up, Mlas Protested


विधानसभा परिसर में प्रदर्शन कर रहे भाजपा विधायक।

विधानसभा परिसर में प्रदर्शन कर रहे भाजपा विधायक।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

विधानसभा में आज भी भाजपा विधायकों ने प्रदर्शन किया। सत्र की शुरूआत होने से पहले ही भाजपा विधायकों ने सदन का बहिष्कार कर दिया। विधानसभा परिसर में सभी भाजपा विधायक इकट्ठा हो गए और बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

भाजपा विधायकों का कहना है कि सदन में दलित विधायक को गाली देने वाले सदस्य पर कार्रवाई नहीं की गई। भाजपा से सदस्य पर माइक तोड़ने का आरोप लगाकर उन्हें दो दिन के लिए निलंबित कर दिया गया। यह तो लोकतंत्र की हत्या है। भाजपा विधायक जमीन चोर गद्दी छोड़, एक पक्षीय कार्रवाई करना बंद करो, चारा चोर गद्दी छोड़ का नारा लगा रहे हैं। 

खबर अपडेट हो रही है…



Source link

Leave a Comment