brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bihar Vidhan Sabha Live Today :सदन में उठा तुषार की हत्या का मामला, भाजपा ने योगी मॉडल लागू करने की मांग की – Bihar Vidhan Sabha Live Today: Tushar’s Murder Case Raised In The House, Bjp Demands Implementation Of Yogi Mo


बिहार विधानसभा

बिहार विधानसभा
– फोटो : Bihar

विस्तार

बिहार विधानसभा में सत्र की शुरूआत में बिहटा के छात्र तुषार के अपहरण के बाद हत्या का मामला विपक्ष ने उठाया। भाजपा विधायकों ने इस मामले को सरकार को घेरते हुए बिहार में बढ़ते अपराध का मामला उठाया। भाजापा विधायक पवन जायसवाल ने बिहार में यूपी की तर्ज पर योगी मॉडल लागू कर अपराध पर लगाम लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार को अपराधियों के बीच खौफ पैदा करें। एक मासूम की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। यह बता रहा है कि अपराधी कितने बेखौफ हो चुके हैं।

इधर, माले विधायक मनोज मंजिल ने कब्रिस्तान घेराबंदी का मामला सदन में उठाया। इस पर प्रभारी मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि जहां शांति व्यवस्था कायम है, जो जगह संवेदनशील नहीं है वहां घेराबंदी की जरूरत नहीं है। 

खबर अपडेट हो रही है….



Source link

Leave a Comment