ट्रक ने लाइन होटल मालिक को रौंदा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बांका में ट्रक की चपेट में आने से एक लाइन होटल मालिक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना रजौन थाना क्षेत्र के पुंसिया मोड़ की है। मृतक की पहचान पुनसिया बाजार निवासी स्वर्गीय नरेश केसरी के पुत्र दीपक केसरी(35) के रूप में हुई है। मृतक युवक पुनसिया में ही अपना होटल नाम का लाइन होटल चलाते थे। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग दस घंटे तक सड़क को जाम कर रखा।