brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bihar :सुपौल में बड़ा हादसा, नदी में डूबने से तीन छात्रों की मौत – Bihar: Three Students Died Due To Drowning In The River In Supaul


Bihar: Three students died due to drowning in the river in Supaul

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सुपौल में नदी में नहाने गए 3 स्कूली छात्रों की डूबने से मौत हो गई। घटना निर्मली थाना क्षेत्र के रेलवे पुल के नीचे तिलयुगा नदी की है। मृतक छात्रों की पहचान नगर पंचायत निर्मली वार्ड संख्या 11 निवासी विजय कुमार मंडल के पुत्र हर्ष आर्यन (14), वार्ड संख्या 10 निवासी अनिल कुमार साह के पुत्र सेतु कुमार (13) और वार्ड संख्या 11 निवासी अशोक स्वर्णकार के पुत्र अमन कुमार (14) के रुप में हुई है।

स्कूल से लौटने पर नदी में स्नान करने लगे

परिजनों का कहना है कि हर्ष आर्यन, सेतु और अमन तीनों एक प्राइवेट स्कुल में पढ़ते थे। तीनों एक साथ ही स्कूल आते जाते थे। शुक्रवार को स्कूल में छुट्टी होने के बाद शाम में घर लौट रहे थे। तभी अचानक तीनों ने एक दूसरे से बातचीत कर शहर के वार्ड-12 स्थित रेलवे पुल के नीचे तिलयुगा नदी में नहाने चले गए। स्नान करने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने की वजह से तीनों बच्चे डूबने लगे। डूबने के क्रम में जब तीनों ने शोरगुल किया तब आसपास के लोगचीखने की आवाज सुनकर उधर दौड़े। आननफानन में स्थानीय लोग उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़े।

स्थानीय गोताखोरों ने शव को निकाला बाहर 

स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। देखते ही देखते वहां स्थानीय लोगो का हुजूम जमा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष पंकज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। इसी बीच स्थानीय गोताखोरों की टीम बुलाई गई। स्थानीय गोताखोर के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद तीनों छात्रों के शव को नदी से बाहर निकाला गया। इसके बाद तीनों छात्र को अचेतावस्था में समझ कर स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉ. शिवशंकर विद्यार्थी  ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद निर्मली अनुमंडल अस्पताल में थानाध्यक्ष पंकज कुमार, एसआई वशिष्ठ मुनि राय सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचे। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हुई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

 



Source link

Leave a Comment