brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

बिहार:तेलंगाना पुलिस ने खगड़िया से दो संदिग्ध को पकड़ा, मर्डर केस में दोनों हैं आरोपी – Bihar: Telangana Police Arrested Two Suspects From Khagaria, Both Are Accused In Murder Case


तेलंगाना पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।

तेलंगाना पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

तेलंगाना पुलिस ने खगड़िया जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र से मर्डर केस के दो आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया है। हत्या की प्राथमिकी तेलंगाना के निर्मल जिला के भैंसा टाउन थाना में होली के दिन दर्ज की गई थी। तेलंगाना पुलिस के मुताबिक, सिराला गांव निवासी शेख सादिक अहमद को जानकारी मिली कि उसके पिता की हत्या कर शव को पेडिगेला फैक्ट्री के नजदीक फेंक दिया गया है। मृतक शेख अहमद फैक्ट्री में चौकीदार के रूप में कार्यरत था।

पुलिस ने मामले में 8 लोगों को आरोपी बनाया

पुलिस ने परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली। पुलिस ने मामले में 8 लोगों को आरोपी बनाया। छानबीन के दौरान पुलिस ने पाया कि सभी आरोपी खगड़िया जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मछरा गांव के निवासी हैं। इसके बाद पुलिस ने खगड़िया पुलिस की मदद से तनुकी सदा के 35 वर्षीय पुत्र रामप्रीत सदा और सुखराम सदा के 38 वर्षीय पुत्र भैरव सदा को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य आरोपी पंकज सदा, मनटुन सदा, सुबोध सदा, योगी सदा और श्याम यादव की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस की मानें तो श्याम यादव मजदूरों का ठेकेदार हैं। वहीं अन्य लोग तेलंगाना में जाकर राईस मिल में पल्लेदारी के रूप में काम करते हैं। इधर, तेलंगाना पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों को खगड़िया सीजीएम कोर्ट में प्रस्तुत किया और ट्रांजिट रिमांड पर भेजने की प्रार्थना की।

छत पर से धकेल कर हत्या कर दी

होली के दिन सभी आरोपी पार्टी कर रहे और होली की खुशियां मना रहे थे। तभी किसी बात को लेकर गार्ड ने विरोध किया और बात धीरे-धीरे बढ़ गई और इसी में हत्या को अंजाम दे दिया गया। शव को छिपाने का प्रयास किया गया। इस घटना के बाद सभी आरोपित तेलंगाना से बाहर भागकर बिहार अपने घर आ गए और पीछे-पीछे पुलिस भी आ पहुंची। भैंसा टाऊन थानाध्यक्ष त्रिरुपति ने बताया कि शेख अहमद मियां को छत पर से धकेल कर हत्या करने के आरोप में दोनों को गिरफ्तार किया गया है। जांच-पड़ताल के बाद ही कुछ बताया जा सकता है। इधर, बहादुरपुर थानाध्यक्ष रोबिन कुमार दास ने बताया कि कांड दर्ज था, जिसके अनुसार नामित व्यक्ति को गिरफ्तार करने में तेलंगाना पुलिस को मदद किया गया है।



Source link

Leave a Comment