उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भाजपा पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि हनुमान जी भाजपा से नाराज हैं। उन्होंने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत और भाजपा की हार पर कहा कि यह हार केवल भाजपा और मोदी जी की ही नहीं है बल्कि यह पूंजीवाद की हार है। तेजस्वी यादव ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा के सभी सहयोगियों की हार हुई है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव से देश भर में एक संदेश गया है कि अगर सब मिलकर लड़े तो हम जीत सकते हैं।