brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bihar :सीवान में तेज रफ्तार गाड़ी भेड़िया के पास ट्रांसफार्मर से टकराई; दो की गई जान, दो मौत से जंग लड़ रहे – Bihar: A Speeding Vehicle Collided With A Transformer In Siwan; Two Killed, Two Fighting A Battle With Death


घायलों को इलाज कराते परिजन

घायलों को इलाज कराते परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सीवान में एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ट्रांसफार्मर के खंभे से टकरा गई जिसमें दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र के तिनभेडिया गांव के समीप की है।। मृतकों की पहचान मुर्गियां टोला निवासी शाहिल खान और राजा गब्बर खान के रूप में की गई है।

बिजली के खंभे से टकराया स्कार्पियो 

बताया जाता है कि बीती देर रात बड़हरिया थाना क्षेत्र के मुर्गियां टोला से स्कोर्पियो पर सवार 4 लोग सीवान शहर में किसी काम से आ रहे थे। तभी तीन भेड़िया गॉंव के पास तेज रफ्तार स्कोर्पियो अनियंत्रित हो गई और ट्रांसफार्मर वाले बिजली के खंभे से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में स्कोर्पियो के परखच्चे उड़ गए। घटना होते ही वहाँ अफरातफरी का माहौल हो गया। शाहिल खान एव राजा गब्बर खान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि आदिल खान और जमशेद खान गंभीर रूप से घायल हो गये। आननफानन में दोनों को सदर अस्पताल भेजा गया जहाँ उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया। फिलहाल दोनों का निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है। 



Source link

Leave a Comment