भोजन में मिला सांप
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्याह्न भोजन योजना सरकार की एक योजना है जिसके अन्तर्गत पूरे देश के प्राथमिक और लघु माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों को दोपहर का भोजन निःशुल्क प्रदान किया जाता है। स्कूलों में नामांकन बढ़ाने, बच्चों की ज्यादा से ज्यादा उपस्थिति के साथ- साथ उनके पौषणिक स्तर में सुधार ओ इसके लिए सरकार ने मध्याह्न भोजन योजना चलाया है। लेकिन ऐसे में अगर मिड डे मील में मरा हुआ सांप मिल जाय तो इसे आप क्या कहेंगे। जी हां यह मामला अररिया जिले के एक स्कुल का है जहां मिड डे मील में मरा हुआ सांप मिला है। इसके बाद पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया है। जब यह सांप मिला तब तक 100 से भी अधिक बच्चे खाना खा चुके थे। आनन फानन में सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी बच्चों का इलाज चल रहा है। फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। परिजनों को जैसे ही मामले की सूचना मिली तुरंत ही सभी अपने बच्चों को देखने पहुंच गए।