डॉक्टर संजय जायसवाल ने लालू परिवार पर साधा निशाना।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जब से बागेश्वर धाम वाले बाबा के मंच पर भाजपा के सांसद आरती उतारते दिखे हैं, राजद लगातार हमलावर रहा है। राजद ने सोशल मीडिया के जरिए आरोप लगाया और कहा कि भाजपाई आपके बच्चों के दुश्मन हैं। राजद ने भाजपा नेताओं द्वारा अपने बच्चों को विदेश में पढ़ाने की बात उठाई और खूब खड़ी-खोटी सुनाई। इसके बाद बिहार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल पलटवार किया। उन्होंने लालू परिवार पर निशाना साधा और कहा कि जिस परिवार में दो मुख्यमंत्री रहे हों। उनका एक भी बेटा 10वां पास भी नहीं कर सका और आज भी हराम के पैसों से न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में रहता है। इतना ही नहीं संजय जायसवाल ने अपने फेसबुक पेज पर एक प्रसंग भी शेयर किया।
आज मेरे दोनों बच्चे डॉक्टर हैं और सफल हैं
संजय जाससवाल ने कहा कि 1996,1998,1999, में लगातार तीन बार लोकसभा के चुनाव हुए थे। एक चिकित्सक के रूप में जितना पैसा कमाता था वह सब मेरे पिताजी के चुनाव में खत्म हो जाता था। 1999 चुनाव के पहले मैंने नाराज होकर पिताजी को कहा कि आज तक हम सुनते हैं कि कोई सांसद बनता है तो उसके तीन खानदान को कमाने की जरूरत नहीं पड़ती है पर आप कैसे विधायक और सांसद रहे हैं कि जब भी चुनाव लड़ते हैं तो मेरा और मां का सारा डॉक्टरी से कमाया हुआ पैसा खत्म हो जाता है। पिताजी ने पूरे धैर्य से मुझसे कहा था कि ‘ संजय तुम किसी ऐसे सांसद को जानते हो जिसका बेटा पटना मेडिकल कॉलेज से पढ़ा हो , एमडी मेडिसिन भी हो और 2 सब्जेक्ट में ऑनर्स एवं गोल्ड मेडल लाया हो ? उसके बाद मैंने जीवन में कभी उनसे कुछ नहीं कहा और यही पूंजी अपने पास भी रखी जिसका नतीजा है कि आज मेरे दोनों बच्चे डॉक्टर हैं और सफल हैं। जिस दिन आपके घर में हराम का पैसा आता है उससे आप भौतिक सुख तो बढ़ा लेते हैं लेकिन सुख ,शांति और परिवार का आगे बढ़ना समाप्त हो जाता है ।
चारा घोटाला का जिक्र किया डॉ. जायसवाल ने
संयज जायसवाल ने कहा कि जिस परिवार में दो मुख्यमंत्री रहे हों। उनका एक भी बेटा 10वां पास भी नहीं कर सका और आज भी हराम के पैसों से न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में रहता है । उसे कभी मानसिक शांति नहीं मिल सकती क्योंकि हराम का पैसा सुख और चैन दोनों छीन लेता है। भाजपा की संस्कृति ही ऐसी है कि हमारे बच्चे अपने बल पर दुनिया के किसी भी विश्वविद्यालय में स्कॉलरशिप पर जा सकते हैं और जो चारा घोटाले से उपजे लोग हैं वह चोरी, डकैती, बालू माफिया और शराब बेच करके ही पैसे कमा सकते हैं।
भाजपा नेताओं पर बच्चों को उकसाने का आरोप
राजद ने लिखा कि यह देखो बिहार के BJP सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गर्व से बता रहे है कि भांजी अमेरिका जाकर पढ़ रही है। ढोंगी बाबाओं की आरती उतारने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद गर्व से बता रहे है कि उनकी बेटी विदेश में पढ़ रही है। ढोंगियों की आरती उतारने वाले एक केंद्रीय मंत्री और सांसद का बेटा विदेश में नौकरी करता है। अधिकांश बीजेपी नेताओं के बेटे-बेटियाँ, पोते-पोतियां अंग्रेज़ी माध्यम में, मिशनरी स्कूलों में तथा विदेशों में पढ़ते है। ये आपके बच्चों को धर्म के नाम पर हिंसा में झोंकते है। ढोंगी पाखंडी बाबाओं के पीछे दौड़ने को उकसाते हैं। यह भाजपाई आपके बच्चों के दुश्मन हैं। चाहते हैं कि आपके बच्चे अज्ञानता, अंधविश्वास और पाखंड में फंसे रहें और इनके बच्चे विदेशों में पढ़ें।