brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bahubali ऐसा! :बिहार के राजकीय पक्षी गौरेया का घोंसला जला मरी चिड़िया दिखाने वाले युवक का नाम भी चौंकाने वाला – Bihar’s State Bird Sparrow Killed, Killer Trolled On Social Media


गौरैया की हत्या के बाद शेयर की तस्वीर।

गौरैया की हत्या के बाद शेयर की तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार की राजकीय पक्षी गौरैया के साथ नृशंसता हुई है। एक युवक ने पहले उसकी हत्या की फिर उसके घोसले को जला दिया। इतना ही नहीं युवक ने गौरेया को टुकड़ों में काट दिया। इस बात का खुलासा तब हुआ जब “आदित्य पांडेय महाबाहुबली” नाम के युवक ने फेसबुक पर इस घटना से जुड़ी तस्वीरें पोस्ट की। उसने लिखा कि इसकी मौत मेरे ही हाथों लिखी थी। यह पोस्ट गुरुवार को तेजी से वायरल हुआ। पर्यावरण प्रेमियों ने इसकी तीखी आलोचना की और युवक की गिरफ्तारी तक की मांग कर दी।

बोला- गौरैया के आतंक से परेशान

यह पूरा मामला पश्चिम चंपारण के बगहा इलाके का है। 11 मार्च को आदित्य पांडेय महाबाहुबली ने फेसबुक पोस्ट किया। उसने लिखा कि वह गौरैया के आतंक से परेशान है। इसमें उसके घर के अंदर गौरैया बैठे दिख रही थी। इसके बाद उसने गौरैया की हत्या कर दी। फोटो वायरल होने के बाद जब आदित्य की आलोचना शुरू हुई तो उसने एक पोस्ट डालकर लिखा कि इस चिड़िया को मैंने नहीं मारा। अपने आप मरी है। सोशल मीडिया पर फोटो डालने के बाद एक पर्यावरण प्रेमी गजेंद्र यादव ने आदित्य की इस करतूत की जानकारी वन विभाग को दी। साध ही विभाग से कार्रवाई की मांग की।

 



Source link

Leave a Comment