brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bihar:मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े लूट, कैश कलेक्शन कर लौट रहा था मुंशी; बदमाशों ने पिस्टल सटा लूटे 3.5 लाख कैश – Bihar: Robbed In Broad Daylight In Muzaffarpur, Scribe Was Returning After Collecting Cash


मुंशी ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।

मुंशी ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने पैक्स अध्यक्ष सह किराना व्यवसाई के मुंशी से 3.5 लूट लिए। बदमाशों ने पहले मुंशी को ओवरटेक कर रोका। इसके बाद बाइक से धक्का मारकर जमीन पर गिरा दिया। मुंशी ने विरोध किया तो पिस्टल सटाकर कैश की मांग करने लगा। मुंशी जब तक समझ पाता तब तक बदमाश 3.5 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए।

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गई आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस का कहना है कि बाइक सवार तीन अपराधियों ने लूट की। घटना को अंजाम दिया है पीड़ित मुंशी से पूछताछ की जा रही है। आसपास के लोगों से भी मामले की जानकारी ली जा रही है। इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पीड़ित की पहचान कांटी थाना इलाके के व्यवसाई पप्पू कुमार गुप्ता के मुंशी बीरेंद्र किशोर राय के रूप में हुई है।

कैश कलेक्शन कर वापस लौट रहा था

पीड़ित बीरेंद्र किशोर राय ने बताया कि वह मड़वन इलाके से कैश कलेक्शन कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने ओवरटेक कर रोका और हथियार के बल पर लूटपाट की अपराधियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस से अपील है कि वह इस मामले को गंभीरता से लें और अपराधियों की गिरफ्तारी करे।



Source link

Leave a Comment