brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bihar :सदन में गुंडाराज पर Bjp हंगामा कर रही, Cctv के सामने सारण में राजद नेता अगवा – Bihar: Rjd Leader Sunil Rai Kidnapped In Chhapra, Saran


राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सुनीय राय को राजद की सदस्यता दिलाई थी।

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सुनीय राय को राजद की सदस्यता दिलाई थी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

गजब संयोग रहा कि मंगलवार को सुबह बिहार विधानसभा में सभा की कार्यवाही पर विपक्षी दल भाजपा के सदस्य बिहार में गुंडाराज बोलकर हंगामा कर रहे थे और दूसरी तरफ सारण से सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनता दल के एक नेता के अपहरण की खबर सामने आई। मंगलवार सुबह करीब चार बजे हुए इस अपहरण की जानकारी सदन में बैठे सदस्यों को नहीं थी, वरना हंगामा और बढ़ता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अपहरण की यह घटना CCTV कैमरे में भी कैद है। अपहरण की सूचना पर राजद नेता के साढ़ा स्थित आवास पर लोगों का जमावड़ा लग गया है।



Source link

Leave a Comment