brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bihar:हाजीपुर-पटना मार्ग पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, तीन लोग घायल, ऑटो और ट्रक में हुई थी टक्कर – Bihar News Road Accident In Hajipur-patna Route One Died Three Injured Auto-truck Collision


सड़क हादसे में मौत

सड़क हादसे में मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हाजीपुर पटना मुख्य मार्ग के महात्मा गांधी सेतु पर सोमवार सुबह ऑटो और ट्रक में टक्कर हो गई, जिसमें ऑटो पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। घटना के बाद सभी घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीन अन्य यात्री को हाजीपुर सदर अस्पताल में इलाज कराया गया।

बता दें कि मृतक के पास से मिले परिचय पत्र के मुताबिक, सत्येंद्र शर्मा विष्णु कॉलोनी कपिलधारा, गया के रूप में पहचान की गई है। जो लघु सिंचाई प्रमंडल गया कार्यालय में टंकण के पद पर थे। वहीं, घायलों में वैशाली जिले के जंदाहा के बिदौलिया गांव निवासी स्वर्गीय जुगेश्वर सिंह का बेटा 70 साल के बिजली सिंह, हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के धोबघट्टी निवासी राजू प्रसाद साह की पत्नी 38 साल की रीता देवी, उत्तर प्रदेश के रावड संग, सोनभद्र निवासी स्वर्गीय सकल राय का बेटा 48 साल का राजकुमार राम है। जबकि आंशिक रूप से रीता देवी का पुत्र राजा कुमार को चोट लगी है।

घायल रीता देवी का पुत्र राजाकुमार के मुताबिक, दिल्ली से अपनी मां के साथ पटना आया। उसके बाद ऑटो पर सवार होकर घर जा रहे थे। उसी दौरान पटना ब्रिज पर तेज रफ्तार की ऑटो ने ट्रक में ठोकर मार दिया, जिससे चार लोग घायल हो गए। सभी यात्री पटना से हाजीपुर आ रहे थे। घटना में सभी घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल में इलाज कराया गया। वहीं, मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है।



Source link

Leave a Comment