brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bihar News:होमगार्ड बहाली में दूसरे के बदले हाई जंप लगाने पहुंचा था युवक, इस तरह दोनों पकड़े गए – Bihar News Nawada Two Fake Candidates Arrested In Home Guard Restoration Came For High Jump


गिरफ्तार युवक

गिरफ्तार युवक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

नवादा आईटीआई के मैदान में चल रहे होमगार्ड बहाली में एक फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभ्यर्थी अपना नाम गुड्डू कुमार बता रहा है। गुड्डू, वीरेंद्र कुमार के बदले हाई जंप लगाने वाला था, तभी एसडीओ उमेश कुमार भारती ने संदेह के आधार पर उसे दबोच लिया।

गिरफ्तार फर्जी अभ्यर्थी को नगर थाना लाया गया है। सदर एसडीओ ने बताया कि नवादा के आईटीआई के मैदान में 16 मार्च से होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया चल रही है, जो 27 मार्च तक चलेगा। आज बहाली प्रक्रिया के दौरान ओरिजिनल अभ्यर्थी ने चेस्ट नंबर को किसी तरह से फर्जी अभ्यर्थी को दे दिया। फर्जी अभ्यर्थी हाई जंप लगाने वाला था, तभी संदेह के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

एसडीओ ने कहा कि गिरफ्तार फर्जी अभ्यर्थी पर प्राथमिकी दर्जकर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इस गैंग से जुड़े जो भी लोग होंगे, उसे बेनकाब किया जाएगा। एसडीओ ने कहा कि होमगार्ड बहाली में फर्जी अभ्यर्थियों पर पुलिस की पैनी नजर है। अगर कोई भी सोच रहे हैं कि फर्जी तरीके से बहाल हो जाए तो यह संभव नहीं है। 

पुलिस जवानों की तैनाती…

चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। बता दें कि दो दिन पहले भी एक फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया था, जो 10 हजार रुपये लेकर दूसरे अभ्यर्थी के बदले फिजिकल निकालने के लिए आया था। लेकिन पुलिस पदाधिकारियों की पैनी नजर से वह बच नहीं सका और गिरफ्तार हो गया।



Source link

Leave a Comment