brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bihar:समस्तीपुर में पत्नी ने शराबी पति को ईंट से कूचकर मार डाला, कहा- रोज झगड़ा करता था – Bihar: In Samastipur, The Wife Killed Her Drunken Husband By Hitting Him With A Brick, Said – Used To Fight Ev


छानबीन करने पहुंची पुलिस।

छानबीन करने पहुंची पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

समस्तीपुर में पत्नी ने पति को पीट-पीटकर मार डाला। उसका कहना है कि वह अपने पति के शराब पीने की लत से तंग थी, इसलिए ईंट से सिर को कूचकर मार डाला। घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया बुजुर्ग दक्षिण पंचायत की है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

मामले में विभूतिपुर थानेदार संदीप पाल ने कहा कि मृतक की पहचान राम बहादुर सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने छापेमारी कर पत्नी ललिता देवी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती पूछताछ राम बहादुर सिंह नशे का आदी था। इस कारण रोज पति-पत्नी में झगड़ा हुआ करता था। इसी विवाद के कारण महिला ने अपने पति की हत्या कर दी।

ईंट से अपने पति के सिर पर वार कर दिया

परिजनों का कहना है कि नशे के कारण ही राम बहादुर ने अपने हिस्से की लगभग सभी जमीन बेच डाली थी। उसे 2 बच्चे भी थे, जिस कारण पत्नी से हमेशा विवाद हुआ करता था। लोगों ने बताया कि रात भी रामबहादुर नशे की हालत में घर पहुंचा था और पत्नी से झगड़ा करने लगा। इसके बाद गुस्से में दोनों के बीच मारपीट होने लगी। इसी दौरान ललिता देवी ने घर के आंगन में रखा है। ईंट से अपने पति के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। बाद में हल्ला होने पर झूठे लोगों ने घटना की जानकारी विभूतिपुर थाने को दी। इसके बाद पहुंची पुलिस ने ललिता देवी को हिरासत में ले लिया।



Source link

Leave a Comment