brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bihar:पटना में ग्राम रक्षा दल के कर्मियों का प्रदर्शन, विधानसभा की ओर बढ़ रहे थे, Jp गोलंबर पर पुलिस ने रोका – Bihar: Gram Raksha Dal Co-police Friends Came On The Road In Patna, Demanding Permanent Job, Police Stopped Ne


प्रदर्शन करते ग्राम रक्षा दल के सदस्य।

प्रदर्शन करते ग्राम रक्षा दल के सदस्य।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पटना में ग्राम रक्षा दल के सदस्य प्रदर्शन कर रहे हैं। सैकड़ों सदस्य विधानसभा घेराव की तैयारी में थे। लेकिन, जेपी गोलंबर के पास पटना पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद ग्राम रक्षा दल के सदस्य हंगामा करने लगे। वह आगे बढ़ने देने की मांग कर रहे हैं। 

अभ्यर्थियों का कहना है कि वह स्थायीकरण और नियमित वेतनमान की मांग कर रहे हैं। सरकार के सामने कई बार मांग की जा चुकी है। लेकिन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इसपर ध्यान नहीं दे रहे। उनका कहा है कि बिहार सरकार उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करे नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा। 

 



Source link

Leave a Comment