brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bihar :बक्सर में तेल मिल में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे लोग; लाखों के नुकसान की आशंका – Bihar: Fierce Fire In Oil Mill In Buxar, People Narrowly Survived; Fear Of Loss Of Millions


बक्सर में आगलगी

बक्सर में आगलगी
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL

विस्तार

बक्सर शहर के सब्जी मंडी स्थित सत्यदेव तेल मिल में सोमवार की शाम आग लग गई। आगलगी की घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। हालांकि, भीड़-भाड़ वाला इलाका के कारण मुख्य रास्ते को बंद कर लोगों को इस तरफ आने पर रोक लगा दिया गया। मिल में सरसों तेल और सरसों की सैकड़ों टन भरी बोरियां हैं। इसे बाहर निकालने का भी प्रयास किया जा रहा है। इस आग लगी में लाखों की नुकसान की आशंका बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों ने कहा कि सोमवार की शाम सत्यदेव मिल में कार्य चल रहा था। उसी दौरान तेल मिल में आग लग गई। काम कर रहे लोग किसी तरह से भागकर बाहर निकल गए। काम रहे लोग आग को बुझाने के प्रयास में जुट गए।



Source link

Leave a Comment