brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bihar :तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले का भ्रामक वीडियो वायरल करने वाले दो आरोपियों पर वारंट, होर्डिंग हटेंगे – Bihar : Eou Taken Warrant Against Youtuber Manish Kashyap And Yuvraj Singh In Tamilnadu Fake Video Case


तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले का भ्रामक वीडियो वायरल करने वाले दो आरोपियों पर वारंट

तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले का भ्रामक वीडियो वायरल करने वाले दो आरोपियों पर वारंट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आर्थिक अपराध इकाई बिहार ने तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले का भ्रामक वीडियो बनाकर वायरल करने के केस में दो आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट हासिल कर लिया है। इनमें से एक, यूट्यूबर मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई को वित्तीय अनियमितता के भी प्रमाण मिले हैं। इसके मद्देनजर तीन बैंकों के उसके चार खातों को फ्रीज किया गया है। इन खातों में 42.11 लाख रुपये हैं और निकासी रोक दी गई है। इसके साथ ही पटना नगर निगम के आयुक्त को निर्देश दिया गया है कि ढूढ़कर उसके सारे प्रचार होर्डिंग्स-बोर्ड को तत्काल हटा दिया जाए।

वारंट निकाल कर कर रही छापेमारी 

तमिलनाडु में मजदूरी कर रहे बिहारियों के साथ हुए मारपीट और उनसे जुड़े भ्रामक वीडियो को प्रकाशित करने के मामले में बिहार की आर्थिक अपराध इकाई ने आरोपी मनीष कश्यप और युवराज सिंह राजपूत पर लगातार घेराबंदी कर रही है। EOU ने इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए वारंट लेकर खोजनी शुरू कर दी है। EOU के अनुसार मनीष कश्यप और युवराज सिंह राजपूत की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है।  यह टीम बिहार के साथ साथ अन्य राज्यों में भी दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

चार बैंक अकाउंट से लगभग 42.11 लाख रुपये किए फ्रीज

बिहार पुलिस ने मनीष कश्यप की गिरफ़्तारी के साथ साथ अब उनके बैंक खातों को भी सीज कर लिया है। बताया जाता है कि पुलिस ने मनीष कश्यप के चार खातों में रखे लगभग 42.11 लाख रुपये की राशि को फ्रीज किया है। इस संबंध में बिहार पुलिस का कहना है कि इनके SBI के खाते में 3,37,496 रुपये, IDFC BANK के खाते में 51,069 रुपये, HDFC BANK के खाते में 3,37,463 रुपये और SACHTAK Foundation के HDFC BANK के खाते में 34,85,909 रुपयों को जब्त किया हैं।

मनीष कश्यप का फर्जी सोशल अकाउंट बनाने वाला युवक गिरफ्तार 

सोशल मीडिया पर मनीष कश्यप के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर गिरफ्तारी की झूठी तस्वीर अपलोड करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के बड़का ढाकाइच निवासी प्रशांत कुमार है जो वर्तमान में पटना जिला के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले स्थित गणेश पथ में किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस का कहना है कि उन्माद भड़काने की नियत से इसने मनीष कश्यप की हथकड़ी पहने फोटो पोस्ट की । पुलिस का यह भी कहना है कि इसने लोगों को इकट्ठा करने का भी प्रयास किया था। 



Source link

Leave a Comment