श्वेता झा की फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सौंदर्य प्रतियोगिता मिसेज इंडिया की विजेता रहीं तो चर्चा में थीं। मेयर चुनाव में उतरी थीं तो चर्चा में थीं। लेकिन, मेयर चुनाव का परिणाम आया तो चर्चा से गायब हो गईं, क्योंकि विजयी सीता साहू के 154791 वोटों के सामने महज 5429 वोटों पर थीं श्वेता झा। पिछले महीने एक बार फिर चर्चा में आईं, जब पटना के कंकड़बाग में इनकी कार को कुछ लोगों ने तोड़-फोड़ दिया। तब श्वेता झा ने डीजीपी आर. एस. भट्टी को याद किया था। इस बार DGP भट्टी ने इन्हें याद कर लिया है। याद भी ऐसा-वैसा नहीं। पुलिस के चक्कर में पड़ गई हैं। यहां से वहां दौड़ लगानी पड़ रही है। क्योंकि, इनका पिस्टल लहराता वीडियो सामने आया है। बियाडा की जिप्सी का इस्तेमाल करती दिखी हैं।