brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bihar Crime:बीवी के चक्कर में भाई ने बहन के सीने में घोंपा चाकू, वजह जान लीजिए – Bihar Crime Brother Stabs Sister Chest In Affair Of Wife In Muzaffarpur


महिला का इलाज जारी

महिला का इलाज जारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना एरिया अंतर्गत सिकंदरपुर ओपी के लकड़ी ढाई में एक भाई ने अपनी बहन के सीने में चाकू गोद दिया। घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। महिला को घायल अवस्था में आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। पीड़ित महिला मंजू देवी है, उसने बताया कि वह दूसरों के यहां छोटे बड़े काम कर परिवार का भरण पोषण करती है। एक महीने पहले वह पानीपत से लौटी है। वहां उसके बेटी और दामाद रहते हैं। वहां जाने से पहले अपना काम उन्होंने अपनी भाभी को सौंप दिया था। इसके लिए उन्होंने घर की चाबी भी दी थी। 

वहां से लौटने के बाद वह भाभी से चाबी मांगी, ताकि वह फिर जाकर काम कर सके। लेकिन, उसने चाबी देने से इनकार कर दिया। बोली कि अब वह काम करेगी। दोनों के बीच कहासुनी हो गई। भाभी ने भाई को बुलाकर लाया। उसने गाली-गलौज कर मारपीट की। विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया। 

चाकू महिला के सीने में लग गया। इसमें काफी खून निकलने लगा और वह बेहोश हो गई। मोहल्ले के लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन की जाएगी।



Source link

Leave a Comment