brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bihar:खगड़िया के Pnb बैंक में आए थे रुपया जमा करने, 1.5 लाख ले उड़े उचक्के – Bihar: Came To Khagaria’s Pnb Bank To Deposit Money, Snatched 1.5 Lakh


सीसीटीवी में कैद हुए बैग से रुपया निकालते चोर

सीसीटीवी में कैद हुए बैग से रुपया निकालते चोर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

खगड़िया के पंजाब नेशनल बैंक में रुपया जमा कराने आए एक शख्स का जमा करने से पहले ही उचक्के 1.5 लाख रुपये ले उड़े। मामला नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्र चौक स्थित PNB बैंक शाखा की है। इस घटना को तब अंजाम दिया गया जब मानसी थाना क्षेत्र के शहरकुंडी गांव के निवासी शैलेंद्र सिंह के पुत्र राजेश कुमार 2 लाख रुपया जमा करने PNB बैंक शाखा पहुंचे। जब उन्हें पता चला कि उनका रुपया उचक्के उड़ा ले गए, तब उन्होंने बैंक प्रबंधन को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही बैंक प्रबंधन ने उन्हें सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया और फिर उन्होंने नगर थाना में मामला दर्ज कराया।

क्या कहते हैं पीड़ित

पीड़ित राजेश का कहना है कि वह शुक्रवार को 2 लाख रुपए जमा करने PNB बैंक शाखा पहुंचे। वो काउंटर पर पूछ रहे थे की एक बार में दो लाख रुपए जमा होगा या नही। इसी बीच पांच आदमी मेरे अगल बगल सटे और मेरे पीठ पर लदे काले बैग में से धीरे से चैन खोलकर 1.5 लाख रुपये लेकर भाग गए । जब राजेश का ध्यान बैग पर गया और अपना बैग चेक किया तो पाया की 500  नोट के तीन बंडल गायब हैं।

CCTV फुटेज से दिखा चोरी का नजारा

बैंक परिसर में लगे CCTV कैमरा फुटेज में चोरी का सारा नजारा कैद हो गया। सीसीटीवी में एक ने नीला गमछा लपेट रखा है, एक के हाथ में सफेद झोला है, एक ने सर पर सफेद गमछा लपेट रखा है, एक ने गहरे नीले रंग का शर्ट पहन रखा है और एक सफेद रंग के हाफ शर्ट में है। चोरी को अंजाम देने के बाद सभी तेजी से बैंक परिसर से बाहर निकल गए। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है।



Source link

Leave a Comment