सुशील कुमार मोदी ने लगातार दूसरे दिन प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर तेजस्वी यादव समेत लालू परिवार के खिलाफ एलान-ए-जंग करते हुए लगातार दूसरे दिन प्रेस कांफ्रेंस किया। इस बार उन्होंने दूसरे फ्लैट का डिटेल दिया। उन्होंने कहा कि चार लाख रुपये में दिल्ली में 150 करोड़ का बंगला खरीदना सिर्फ लालू परिवार के उसी लाल के लिए संभव है, जिसके पास न पैतृक संपत्ति हो और न रोजगार से कमाने का कोई साधन। चार लाख में 150 करोड़ की संपत्ति खरीदना चमत्कार है और यह चमत्कार भ्रष्टाचार का काेरा प्रमाण है।