brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bihar Bjp Leaders :सम्राट चौधरी बोले- बिहार को 18 साल से लूट रहे नीतीश कुमार, अब रोजगार का माहौल बना रहे – Bihar Bjp Leaders: Poster Of Rcp Singh Missing In Bjp Working Committee Meeting, Nitish Kumar, Amit Shah, Modi


Bihar BJP Leaders: Poster of RCP Singh missing in BJP working committee meeting, Nitish Kumar, Amit Shah, Modi

भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में बोलते सम्राट चौधरी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पटना में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक जारी है। बैठक में बिहार भाजपा के सभी वरीय शामिल हुए। रुपसपुर के किसान पैलेस में हो रही मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि मेरे कार्यकाल की पहली कार्यसमिति की बैठक है। कैसे BJP आगे बढ़े, इस विषय पर हमलोग चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि हमलोग मोदी जी के कार्यों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। बूथ और जिला स्तर पर संगठन को मजबूत करेंगे। मीटिंग में राष्ट्रीय मुद्दों पर भी हमलोग चर्चा करेंगे। इसके बाद सम्राट चौधरी ने महा्गठबंधन की सरकार पर जमकर निशाना साधा। बिहार में रोजगार के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो बिहार लोक सेवा आयोग की अधिकतम 10 हजार नौकरी दे सकती है, उसे नीतीश सरकार दस लाख नौकरी देने के लिए कह रही है। यह लोग आगामी चुनाव को लेकर बिहार रोजगार का माहौल बना रहे हैं।

लालू पर भी सम्राट चौधरी ने साधा निशाना

सम्राट ने कहा कि चुनाव के पहले कुछ नौकरी देंगे। इसके बाद दिसंबर तक कागजी प्रक्रिया करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद यादव ने सिर्फ अपने परिवार को नौकरी दी है।  RJD के लोग चिल्लाते हैं कि आरक्षण खत्म होने नहीं देंगे, लेकिन लालू प्रसाद ने 15 साल में कितने को आरक्षण दिया, यह जनता को पता है। आगे कहा कि सीएम नीतीश कुमार पिछले 18 साल से बिहार को लूट रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में सभी वर्गों का ध्यान रखा। 10 फीसदी अगड़ों को आरक्षण दिया गया।



Source link

Leave a Comment