पटना में रेलवे ट्रैक पर धू-धू जली बाइक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना में रेलवे ट्रैक पर अचानक एक बाइक धू-धू जलने लगी। मामला पटना सिटी के मेहंदीगंज रेलवे ट्रैक के नजदीक की है। बाइक में आग लगते ही वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। लोग आग बुझाना छोड़ मोबाइल में वीडियो बनाने में व्यस्त हो गए। नतीजतन कुछ ही देर में बाइक जलकर राख हो गई। बाद में पूर्णरूपेण जल चुके बाइक को गुलजारबाग के जीआरपी ने रेलवे ट्रैक से हटाया।
कैसे लगी आग
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि बुधवार की शाम एक बाइक सवार मेहंदीगंज रेलवे ट्रैक से गुजर रहा था। रेलवे ट्रैक पार करने के क्रम में अचानक बाइक बीच रेलवे ट्रैक पर फंस गई। बाइक के फंसने पर बाइक सवार ने उसे निकालने की कोशिश कर ही रहा था कि तभी मोटरसाइकिल से तेजी से चिंगारी उठने लगी। देखते ही देखते बाइक में आग लग गई। आग लगते ही वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। लोग इधर उधर भागने लगे। आग लगते ही वह व्यक्ति अपने बाइक को रेलवे ट्रैक के बीच में ही छोड़कर वहां से फरार हो गया। वहां मौजूद लोग आग बुझाना छोड़ मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। और कुछ ही देर में बाइक जलकर राख हो गया।
जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मेहंदीगंज थाना और गुलजारबाग जीआरपी को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूर्णरुपेण जल चुके बाइक को रेलवे ट्रैक से हटाकर रास्ता साफ किया। घटना के संबंध में गुलजारबाग के जीआरपी का कहना है बाइक किसकी थी और उसमें आग कैसे लगी फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस जांच कर रही है।