brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bihar:समस्तीपुर में दिनदहाड़े बैंक लूट, 4 बदमाश ग्रामीण बैंक में घुसे, 15 लाख लूटकर हुए फरार – Bihar: Bank Robbery In Broad Daylight In Samastipur, 4 Miscreants Entered Gramin Bank, Escaped After Looting 1


दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में छानबीन करने पहुंचे अधिकारी।

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में छानबीन करने पहुंचे अधिकारी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

समस्तीपुर में दक्षिध बिहार ग्रामीण बैंक में 15 लाख की लूट हुई है। बाइक सवार 4 बदमाश बैंक के अंदर घुसे और हथियार के बल पर लूटपाट कर फरार हो गए। घटना मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर ऐलॉथ इलाके की है। बुधवार दिनदहाड़े बैंक लूट के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। 

इस मामले में सदर डीएसपी सेहवान हबीब फखरी ने कहा कि CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। बैंककर्मियों से मामले की जानकारी ली गई है। लूट की राशि का मिलान किया जा रहा है। 15 लाख लूट की बात सामने आ रही है। यह राशि बढ़-घट भी सकती है। बदमाशों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। 

कैश काउंटर और तिजौरी में रखे कैश लूट लिए

बैंक स्टाफ के अनुसार, बुधवार सुबह 10:40 बजे हेलमेट पहले 3 बदमाश बैंक के अंदर घुसे जबकि एक बदमाश गेट पर ही खड़ा रह गया। जब तक हमलोग कुछ पूछते बदमाश ने पिस्टल तान दिया। इसके बाद सभी स्टाफ को कहा कि जमीन पर बैठ जाओ वरना गोली मार दूंगा। इसी बीच दो बदमाशों ने कैशियर और मैनेजर से हथियार के बल पर कैश काउंटर और बैंक की तिजोरी की ताबी ली। इसके बाद लॉकर में रखे 15 लाख से अधिक कैश बैग में भर लिया। बदमाशों ने भागते समय शटर बैंक का शटर भी गिरा दिया और फरार हो गए। 

 



Source link

Leave a Comment