brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bihar :सर्दी, खांसी, बुखार के बीच पटना में कोविड, इन्फ्लूएंजा और स्वाइन फ्लू भी…बचने के लिए यह करें – Bihar: Amidst Cold, Cough, Fever, Covid, Influenza And Swine Flu Also In Patna… Do This To Avoid


वायरस

वायरस
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL

विस्तार

राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में इन दिनों खांसी, सर्दी, बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी हुई है। कोरोना के साथ ही H3N2 इनफ्लूएंजा वायरस और स्वाइन फ्लू के मामले में भी पटना ही राजधानी के रूप में सामने आया है। पटना में कोरोना तो बढ़ ही रहा है, इनफ्लुएंजा वायरस के भी केस सामने आ रहे हैं और अब स्वाइन फ्लू का भी केस सामने आ गया है। समान लक्षणों के कारण तीनों बीमारियों को लेकर कन्फ्यूजन की भी स्थिति है और सामान्य सर्दी बुखार से इसमें अंतर करना भी मुश्किल हो रहा है। सरकार ने इसके लिए तीन स्तर पर महामारी समिति गठित कर दी है।

स्वाइन फ्लू के तीन सैंपल की जांच

राहत की बात सिर्फ एक ही है कि H3N2 इनफ्लुएंजा 21 सैंपल की जांच में सिर्फ एक अब तक पॉजिटिव के सामने आया है और वह भी मरीज ठीक हो चुकी है। स्वाइन फ्लू के तीन सैंपल की जांच राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट में की गई, जिनमें 4 साल की एक बच्ची संक्रमित मिली।



Source link

Leave a Comment