brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bihar:पटना में 6वीं क्लास के स्टूडेंट का अपहरण, मैसेज भेजकर 40 लाख की मांगी फिरौती – Bihar: 6th Class Student And Teacher’s Son Kidnapped In Patna, 40 Lakh Ransom Demanded


विस्तार

राजधानी पटना में 6वीं कक्षा के छात्र तुषार का अपहरण हो गया है। वह शिक्षक का पुत्र है। अपराधियों ने छोड़ने के बदले 40 लाख की फिरौती मांगी है। अपराधियों ने छात्र के ही मौबाइल से मैसेज भेजा है। इसमें लिखा कि कल फोन ऑन करेंगे। शुक्रवार सुबह 11 बजे तक पैसों का इंतजाम हो जाए तो बेटे के फोन पर YES लिखकर मैसेज भेज देना। तुम्हें समझ में नहीं आ रहा है कि तुम्हारा बच्चा मेरे कब्जे में है। पुलिस में गए तो पैसा लेने के पहले ही उसे मार दूंगा। तेरा बच्चा मुझे नहीं पहचानता है। आगे जो होगा तुम जिम्मेदार होगे।

इतना ही नहीं अपराधियों ने वॉइस मैसज भी भेजा है। इसमें कहा गया कि तुम पर हमारी नजर है। पुलिस से शिकायत भूलकर भी मत करना। अगर शिकायत किया तो तुषार को जान से मार दूंगा। शुक्रवार रात 8 बजे तक 40 लाख रुपए नहीं मिले तो तुषार को मैं जान से मार दूंगा। पुलिस में जाने की गलती मत करना, नहीं तो तुम्हारे बच्चे को मार दूंगा। यह मैसेज पढ़कर परिवार दहशत में आ गए। परिवार वालों को अनहोनी की आशंका जता रही है। वह पुलिस से न्याय की गुहार लगे हैं। 



Source link

Leave a Comment