brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bihar : चंपारण में मां के सामने 16 साल की बेटी अगवा, बाइक सवार अपहर्ताओं ने महिला को गिराया – Bihar: 16-year-old Daughter Abducted In Front Of Her Mother In Champaran, Bike-riding Kidnappers Dropped Women


विस्तार

पश्चिम चंपारण में अपहरण का एक और केस सामने आया है। यहां 16 साल की नाबालिग लड़की को बाइक सवार तीन युवक उठाकर ले गए। मैनाटांड थाना क्षेत्र में अपहरण के दौरान लड़की की मां को पैर मारकर गिरा दिया गया। आंखों के सामने बेटी को अगवा होते देख मां रोती हुई दौड़ती-भागती घर पहुंची और पति को पूरे वाकये की जानकारी दी। मैनाटांड थाने में अपहृत लड़ी की मां ने आवेदन देकर बच्ची को जल्द अपहरणमुक्त कराने की गुहार लगाई है। मां ने आरोपियों की पहचान बसंतपुर गांव निवासी परवेज आलम, एकबाली ठाकुर और भुटेली गद्दी के रूप में बताई है।

यज्ञ देखकर लौटते समय हुई वारदात

अपहृत नाबालिग लड़की की मां ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि “बेटी के साथ बुधवार की रात मैनाटांड़ के पुरैनिया गांव से यज्ञ देखकर घर लौट रही थी। उसी दौरान बाइक सवार बसंतपुर गांव निवासी परवेज आलम, एकबाली ठाकुर और भुटेली गद्दी ने रास्ता रोक लिया। कुछ समझने के पहले झटकते हुए उनमें से दो ने बेटी को खींच लिया। बचाने की कोशिश की तो पैर से मारकर मुझे गिरा दिया। जबरदस्ती मेरी नाबालिग लड़की का अपहरण कर बाइक से तीनों फरार हो गए।” 

परवेज, एकबाली और भुटेली पर केस दर्ज

परिजनों ने बताया कि लड़की की मां रोती-बिलखती घर पहुंची और पति को सारी जानकारी दी। इसके बाद परिजनों के साथ थाने पहुंच कर अपहृत लड़की के अभिभावकों ने आरोपियों को नामजद करते हुए एफआईआर के लिए आवेदन दिया। इधर मैनाटांड़ थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि परवेज आलम, एकबाली ठाकुर और भुटेली गद्दी के खिलाफ नाबालिग के अपहरण को लेकर सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।



Source link

Leave a Comment