brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bihar :सरकार बाल विवाह रोक रही… यहां 13 साल की बच्ची को शादी के लिए उठा ले गए युवक – Bihar:13-year-old Girl Kidnapped In Bettiah, Abducted With The Intention Of Marriage


शिकारपुर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शिकारपुर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार सरकार बाल विवाह पर रोक लगाने और बेटियों की सुरक्षा की बात कर रही है। वहीं बेतिया में शादी की नियत से 13 साल की लड़की का हथियार के बल पर अपहरण कर लिया। घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। लड़की के गांव के ही युवक ने दो दोस्तों के सहयोग से हथियार के बल पर उसे अगवा कर लिया। मामले में लड़की के पिता ने शिकारपुर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है। परिजन पुलिस ने लड़की की बरामदगी की गुहार लगा रहे हैं। 

3 युवकों ने मिलकर किया अगवा

लड़की के पिता ने बताया कि उसकी बेटी घर के बगल में चापाकल पर पानी भर रही थी। उसी दौरान उनके ही गांव के बृजेश कुमार (20) अपने दोस्त विक्रम कुमार (18) और सैफुल्ला मियां (22) के सहयोग से हथियार के बल पर शादी की नियत से उसकी बेटी का अपहरण कर लिया है। कहीं अज्ञात जगह ले जाकर छुपा दिया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पूछताछ करने बृजेश के घर जाने पर उसके परिवार वाले गाली-गलौज और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। 

आरोपियों की तलाश में छापेमारी चल रही

इस संबंध में शिकारपुर थानेदार रामाश्रय यादव ने बताया कि अपहृत नाबालिग लड़की के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही अपहृत  लड़की को बरामद कर लिया जाएगा। आरोपियों की तलाश में छापेमारी चल रही है। किसी भी कीमत पर दोषी बख्शे नहीं जाएंगे।



Source link

Leave a Comment