मुंबई. महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट को एक और बड़ा झटका लगा है। उद्धव के करीबी और पूर्व मंत्री सुभाष देसाई के बेटे भूषण देसाई ने शिवसेना यानी शिंदे गुट का दामन थाम लिया है। वे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए हैं।
मुंबई येथे पत्रकार परिषद व जाहीर पक्षप्रवेश https://t.co/Ephg2cpHGj
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) March 13, 2023