कटरा/जम्मू: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के रियासी जिले में एक बड़ा हादसा (accident) हो गया है। रविवार को तीर्थयात्रियों (pilgrims) को लेकर माता वैष्णो देवी मंदिर (Mata Vaishno Devi) जा रहा एक वाहन रविवार को पलट गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हुए। घटना की जानकारी मिलने ही घटना स्थल पर पुलिस और बचाव दल पहुंचा ,घायलों को इलाक़ के लिए अस्पताल पहुँचाया गया।
Jammu and Kashmir | Several people were injured after a bus met with an accident in Katra’s Muri area in Reasi district. Injured people were rushed to hospital. Police personnel on the spot. pic.twitter.com/j3TQqfZKVV
— ANI (@ANI) May 21, 2023
यह भी पढ़ें
पुलिस ने घटना की जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि वाहन कटरा से जम्मू की ओर जा रहा था। उन्होंने बताया कि हादसा कटरा के बाहरी इलाके मुर्री के पास हुआ। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हुए हैं। मौके पर स्थानीय लोगों के साथ साथ पुलिस और बचाव दल की टीम मौजूद है।