brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bihar :थाना लौट रहे थे दारोगा बाबू, रास्ते में 6 बदमाशों ने रोका; कनपटी पर पिस्टल सटा किया ऐसा… – Bhagalpur: 6 Miscreants Looted The Inspector On The Strength Of Weapons


पीड़ित दारोगा की फाइल फोटो।

पीड़ित दारोगा की फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

लुटेरे आम लोगों को अपना निशाना बनाते थे लेकिन अब वह पुलिसकर्मियों को भी नहीं छोड़ रहे। भागलपुर के नवगछिया से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। बाइक सवार बदमाशों ने नवगछिया थाने में तैनात दारोगा उमाशंकर से हथियार के बल पर लूटपाट की। बदमाशों ने दारोगा से उनकी बाइक, पर्स, बैग, मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए। दारोगा की मानें तो पर्स में कैश और बैग में आवश्यक दस्तावेज थे।

इधर लूटपाट के बाद दरोगा ने स्थानीय थाने की पुलिस को सूचना दी पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई मौके पर नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार भी पहुंचे। लूटपाट के सवाल पर उन्होंने बताया कि दारोगा उमाशंकर सिंह बाइक से नवगछिया लौट रहे थे इसी दौरान उनके साथ बाइक सवार 6 बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया बदमाशों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है साथ ही इलाके के सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है।

6 बदमाशों ने की दारोगा से लूटपाट

इधर पीढ़ी दारोगा उमाशंकर सिंह ने बताया कि वह किसी काम के सिलसिले में बीरपुर थाना गए थे। गुरुवार शाम वह वापस नवगछिया लौट रहे थे। इसी दौरान पूर्व से घात लगाए बाइक सवार 6 बदमाशों ने उन्हें रोक लिया जब तक वह कुछ पूछते बदमाशों ने उनकी कनपटी पर पिस्टल सटा दिया। इसके बाद बाइक की चाबी छीन ली और बाइक पर्स मोबाइल लूटकर फरार हो गए।



Source link

Leave a Comment