brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Batsman Goes Angry After Run Out Broke His Bat Video Goes Viral


Viral Video from Cricket: क्रिकेट के मैदान पर आए दिन कई अजीबो गरीब घटनाएं होती रहती है. आए दिन दुनिया के अलग-अलग कोने से क्रिकेट मैचों या किसी दिलचस्प घटनाओं के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई बार वीडियो को देख फैंस हक्का-बक्का रह जाते हैं. फैंस यह नहीं समझ पाते हैं कि आखिर यह कैसे हो गया. ऐसा ही वाक्या क्रिकेट के मैदान से वायरल हुआ है. दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बल्लेबाज आउट होकर इतना गुस्से में आ जाता है कि वह अपना बैट जमीन पर पटक-पटक कर तोड़ देता है.

आउट होकर बल्ले में निकाला गुस्सा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि स्पिनर बॉल को फेंकने की तैयारी में रहता है. स्ट्राइकर छोर पर बल्लेबाज भी स्टांस लेकर पूरी तरह से तैयार नजर आता है. हालांकि तभी मैच में गेंदबाज अपना मन बदल लेता है और गेंद फेंकने की जगह पर नॉन स्ट्राइक छोर के स्टंप्स को गिरा देता है. जब गेंदबाज यह करता उस वक्त नॉनस्ट्राइकर छोर पर खड़ा बल्लेबाज क्रीज से बाहर पाया जाता है. गेंदबाज जब अंपायर से रन आउट की अपील करता है तो अंपायर इस अपील को तुरंत मान लेता है और बल्लेबाज को आउट करार दे दिया जाता है.

इसके बाद नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़ा बल्लेबाज पूरी तरह से बौखला जाता है. वह गुस्से में आकर अपने बैट को जमीन पर पटक-पटक कर तोड़ देता है. बैट्समैन बैट को इतनी तेजी से पटकता है कि बल्ले की धज्जियां उड़ जाती है. सोशल मीडिया पर अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इस वीडियो पर अलग अलग तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं. कई फैंस इसमें बैट्समैन के गुस्से को जायद बता रहे हैं. तो कई इसमें बल्लेबाज को दोषी ठहरा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

FIFA WC 2026: फीफा ने अगले वर्ल्ड कप के लिए बदला प्लान, अब 4-4 टीमों के होंगे 12 ग्रुप; जानें पूरा फॉर्मेट



Source link

Leave a Comment