बागेश्वर वाले बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे हनुमान मन्दिर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना जंक्शन के पास स्थित महावीर मंदिर देशभर में प्रसिद्ध है। हनुमानजी के भक्तों की यहां भीड़ लगी रहती है। दो विग्रह रूपों में विराजमान हनुमानजी के दर्शन के लिए शनिवार और मंगलवार को लाइन में लगना भी मुश्किल होता है। ऐसे में एक पर एक फ्री ऑफर मिल गया तो! कुछ ऐसा ही हुआ, जब मंगलवार को पूजा करने के लिए पहुंचे भक्तों के बीच हनुमानजी के भक्त बागेश्वर वाले बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंच गए। वीआईपी भक्त के लिए आम भक्तों को निकालने की पूरी कोशिश हुई, मगर बेकार गई। भक्त ऑफर छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे।