आचार्य किशोर कुणाल।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
‘कालनेमि’- रामायण काल का यह राक्षस एक बार फिर चर्चा में आने वाला है। वही राक्षस जो संजीवनी लाने जा रहे हनुमानजी को रोकने का प्रयास करता हुआ मारा गया। वजह बन रहा है बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर का दौरा। महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने कहा है कि वह बाब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के महावीर मंदिर दौरे के दौरान हुए वाकये पर कुछ बोलेंगे नहीं, अपनी अगली किताब में लिखेंगे। नाम रखा है- ‘समर कालनेमियों से’।
आचार्य कुणाल को बाउंसर ने धकेला
खबर अपडेट हो रही है..