02:54 PM, 15-May-2023
पंडित धीरेंद्र शास्त्री।
– फोटो : सोशल मीडिया
बाबा का चैलेंज- अपने पसंद से 2 लोग को ढूंढ कर ले आइए
एक महिला पत्रकार ने पर्ची पर पूछे जाने वाले सवाल का जवाब पहले से लिखे होने की आशंका जताते हुए ताक झांक किया तो बागेश्वर वाले बाबा ने कहा कि आप खुद ही अपने पसंद से 2 लोग को ढूंढ कर ले आइए मैं पहले से उसका जवाब लिखकर रख रहा हूं। काफी खोजबीन के बाद मीडिया कर्मी ने एक पुरुष और एक महिला को उनके बच्चों के साथ ढूंढ कर लाया और फिर पर्ची निकाली गई तो उसका सवाल पहले से लिखा मिला।
02:46 PM, 15-May-2023
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में उमड़ी भीड़
– फोटो : अमर उजाला
रोते हुए महिला श्रद्धालु ने पूछा- बाबा भक्ति कैसे मिलेगी
एक महिला श्रद्धालु ने रोते-रोते हुए कहा कि गुरुजी संन्यासी बाबा ने कहा था कि तुमको बाबा जी से मिलवाएंगे। आज मैं धन्य हो गई। मुझे बताएं कि मुझे भक्ति कैसे मिलेगी। बाबा ने कहा कि आपको भगवान कृष्ण की भक्त हैं। आप राधा रानी को भी बहुत मानती हैं। आप जीवन भर की भक्ति चाहती हैं। कुछ अपराध हुए जिसका आप प्रायश्चित चाहती हैं। इसके बाद बाबा ने महिला को पर्ची दिया और कहा सारी समस्या दूर हो जाएगी।
02:32 PM, 15-May-2023
दरबार में अर्जी सुनते पंडित धीरेंद्र शास्त्री
– फोटो : सोशल मीडिया।
पर्ची निकालकर लोगों की अर्जी सुन रहे हैं
बागेश्वर धाम वाले बाबा मंच पर पहंच चुके हैं। वह पर्ची निकालकर लोगों की अर्जी सुन रहे हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री पंडाल में मौजूद भीड़ से लोगों को बुला रहे हैं और उनकी अर्जी सुन रहे हैं। इसके बाद बाबा ने भीड़ से पंकज नाम के श्रद्धालु को बुलाया। बाबा ने कहा कि तुम्हारा मन विचलित रहा है। जॉब का योग नहीं बन रहा है। इसके बाद बाद बाबा ने उसे समाधान बताया। बाबा ने भीड़ से दिल्ली से आए एक स्टूडेंट को बुलाया। उसके साथ उसकी मां को मंच पर बुलाया गया। बाबा ने उसकी अर्जी सुनी।
02:22 PM, 15-May-2023
Dhirendra Shastri Patna : पर्ची पहले से लिखी होने का चैलेंज तोड़ा बागेश्वर वाले बाबा ने, देखते रह गए लोग
मंच से बोले- आज सबकी अर्जी लगेगी
आज दोपहर बाबा होटल पनाश से नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ पहुंचे। यहां पहुंचते ही उन्होंने राघवेंद्र सरकार मठ स्थित राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद महंत सुदर्शनाचार्य से आशीर्वाद लिया। इसके बाद बाबा हनुमंत कथा स्थल पर बने मंच पर पहुंचे। बाबा को देखते ही पंडाल में श्रद्धालु जय श्री राम और जय बाबा बागेश्वर धाम के जयकारे लगाने लगे। बाबा ने हाथ जोड़कर उनका अभिनंदन किया और कहा कि आज सबकी अर्जी लगेगी। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों से अपील की है कि जो जहां है वहीं से हनुमंत कथा को सुनें। अपने घर में रहकर ही कथा सुनें। उन्होंने कहा कि हनुमंत कथा रद्द नहीं होगी। अपने समय पर कथा होगी। लोगों से प्रार्थना की गई है कि बाकी लोगो को आने की आवश्यकता नहीं है।