brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bageshwar Dham:बागेश्वर धाम वाले बाबा के पहुंचने से बिहार की सियासत पर कितना होगा असर? समझें – Bageshwar Dham: How Will The Politics Of Bihar Be Affected By The Arrival Of Baba Of Bageshwar Dham?


Bageshwar Dham: How will the politics of Bihar be affected by the arrival of Baba of Bageshwar Dham?

बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों बिहार में हैं। यहां वह पटना में हनुमान कथा कर रहे हैं। बाबा की हनुमान कथा शुरू होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ ने राजनीतिक दलों में हलचल बढ़ा दी है। दावा किया जा रहा है कि हर रोज करीब 10 से 15 लाख श्रद्धालु इसमें शामिल हो रहे हैं। 

भीड़ को देखते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों से टीवी पर प्रवचन देखने की अपील की है। इस बीच, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत बिहार भाजपा के  कई नेता भी दरबार पहुंचे। भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि वह हनुमान कथा को फेल करना चाहती है। 

वहीं, दूसरी ओर इसके सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इसके जरिए हिंदू वोटों को एकजुट करने की कोशिश है। आइए जानते हैं कि बागेश्वर धाम वाले बाबा के पटना पहुंचने से बिहार की सियासत पर कितना असर होगा? 





Source link

Leave a Comment