brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Babar Azam To Be Honor Prestigious Sitara E Imtiaz Awards Of Pakistan Check Details Here


Pakistan Cricket: बाबर आजम को कप्तान और बल्लेबाज के रूप में पाकिस्तान क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रतिष्ठित नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. साल 2015 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले बाबर आजम ने टीम की बल्लेबाजी का बोझ उठाते हुए एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तोड़ने में सफलता हासिल की है. अब 28 वर्षीय इस खिलाड़ी को उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने के लिए सितारा-ए-इम्तियाज पुरस्कार से नवाजा जाएगा. बाबर आजम यह अवॉर्ड पाने वाले देश के सबसे युवा क्रिकेटर होंगे. 

23 मार्च को मिलेगा अवॉर्ड

इससे पहले पाकिस्तान सरकार ने बाबर आजम को सितारा-ए-इम्तियाज अवॉर्ड देने की घोषणा की थी. अब यह सम्मान दिए जाने की तारीख निश्चित कर दी गई है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को गुरुवार (23 मार्च) को प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा जाएगा. इसी दिन पाकिस्तान दिवस भी होता है. इस समारोह में शामिल होने और अवॉर्ड प्राप्त करने के लिए बाबर आजम क्रिकेट से ब्रेक लेंगे. बाबर से पहले यह पुरस्कार पाने वाले सरफराज अहमद सबसे कम उम्र के क्रिकेटर थे. 

8 क्रिकेटरों को मिला चुका है अवॉर्ड

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 8 खिलाड़ियों को सितारा-ए-इम्तियाज प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान मिल चुका है. यह अवॉर्ड पाने वाले पाकिस्तान के क्रिकेटर इस प्रकार हैं. जावेद मियांदाद 1992, इंजमाम उल हक 2005, मोहम्मद युसुफ साल 2011, सईद अजमल साल 2015 के अलावा युनुस खान, शाहिद अफरीदी, मिस्बाह उल हक और सरफराज अहमद को सितारा-ए-इम्तियाज के अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. 

शादाब करेंगे कप्तानी

सितारा-ए-इम्तियाज अवॉर्ड हासिल करने के लिए बाबर आजम को क्रिकेट से ब्रेक लेंगे. ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में शादाब खान टीम की कप्तानी करेंगे. दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज का आगाज 24 मार्च से होगा. इस टी20 सीरीज के सभी मुकाबले शारजाह में खेले जाएंगे. 

यह भी पढ़ें:

एडेन मार्करम के कैप्टन बनने के बाद डेविड मिलर का सनसनीखेज खुलासा, बोले- ‘मैं खुद बनना चाहता था टी20 का…’



Source link

Leave a Comment