Babar Azam Video: पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पिछले कुछ वक्त से अपनी फ्लॉप कप्तानी को लेकर तो चर्चा में बने हुए थे ही, अब वह एक नई मुश्किल में फंस गए हैं. उन पर अपनी टीम के एक साथी क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड से अफेयर के आरोप लग रहे हैं. यह आरोप कुछ चैट और वीडियो के आधार पर लगाए जा रहे हैं. फिलहाल इन आरोपों पर किसी तरह का आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं आया है.
बाबर की जो पर्सनल चैट और वीडियो वायरल हो रही है, उसमें ऐसा कुछ गलत नजर नहीं आ रहा है लेकिन आरोप यह लग रहे हैं कि वह साथी खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड को यह मैसेज तक कर चुके हैं कि अगर वह उनके साथ बातचीत जारी रखती है तो टीम में उनके ब्वायफ्रेंड की जगह बनी रहेगी. इसके साथ बाबर की कुछ रिकॉर्डिंग्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह सब फेक है या ऑरिजनल है, यह स्पष्ट नहीं है. लेकिन फिलहाल बाबर की ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
Babar Azam sexting with gf of another Pakistan cricketer and promising her that her bf won’t be out of team if she keeps sexting with him is just 👎🏿
I hope allah is watching all this .
— Dr Nimo Yadav (@niiravmodi) January 15, 2023
someone leaked Pakistan Captain@BabarAzam Private Videos and Pics now #BabarAzam Turned off their comments #StayStrongBabarAzam pic.twitter.com/vkJOtHyJBi
— Noor (@Noor2k20) January 15, 2023
पहले भी बाबर पर लग चुका है यौन शोषण का आरोप
एक महिला ने नवंबर 2020 में बाबर आजम पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. महिला का दावा था कि बाबर ने उसके साथ शादी करने का वादा किया था, और इस वादे के सहारे वह 10 साल तक उनका यौन शोषण करते रहे. यह आरोप बाबर की कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने ही लगाया था. महिला का दावा था कि वह स्कूल के वक्त से ही अच्छे दोस्त थे और इसी दौरान साल 2010 में बाबर ने उन्हें प्रपोज किया था. हालांकि बाद में बाबर को इन आरोपों से क्लीन चीट मिल गई थी.
यह भी पढ़ें…