brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bageshwar Baba :धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में गए मेरे शिक्षक पति गायब हो गए; पटना में भी नहीं सुनी फरियाद – Baba Bageshwar: Woman Allegation- Her Teacher Husband Missing From Dhirendra Shastri’s Court, Patna, Darbhanga


Baba Bageshwar: Woman allegation- her teacher husband missing from Dhirendra Shastri's court, Patna, Darbhanga

महिला का आरोप है कि पटना में लगे बाबा के दरबार में भी उसकी फरियाद नहीं सुनी गई।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बागेश्वर धाम वाले बाबा के दरबार से लौटी एक महिला ने बड़ा आरोप लगाया है। उसका कहना है कि उसके शिक्षक पति ललन कुमार 4 माह पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में गए थे लेकिन अब तक वापस नहीं आए। काफी खोजबीन की लेकिन नहीं मिले। जब पता चला कि बाबा पटना आ रहे हैं तो अपनी ननद रीता देवी के साथ दरबार में पति की बरामदगी की फरियाद लेकर गई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बाबा ने मिलने ही नहीं दिया गया। बता दें कि शिक्षक ललन कुमार (36) दरभंगा में बहेड़ी प्रखंड के बघौनी गांव स्थित वार्ड दो के निवासी हैं।

6 फरवरी से गायब हैं शिक्षक ललन कुमार

अब ललन कुमार की पत्नी सविता कुमारी ने बिहार सरकार मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से गुहार लगाई है कि बागेश्वर वाले बाबा के दरबार से ही लोग क्यों गायब हो रहे हैं। मेरे पति ने मिलने बागेश्वर धाम गए थे। 6 फरवरी को ही 10:00 बजे के बाद उनका फोन बंद हो गया। फोन बंद होने से पहले पति ने कहा था कि बाबा का दर्शन हो चुका है और दो दिन में वापस घर लौट आऊंगा। सविता ने कहा कि तब से पति का रोज इंतजार कर रही हूं लेकिन वह अब तक घर नहीं लौटे। 



Source link

Leave a Comment