बागेश्वर वाले बाबा हनुमंत कथा से लौटकर पटना के होटल में ठहरते थे और फिर अगले दिन जाते थे।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बागेश्वर धाम वाले बाबा की बातें सिर्फ राजनीतिक गलियारों में ही नहीं गूंज रही, पटना के उस होटल में भी बात-बात पर उनकी चर्चा हो रही। खासकर रहन-सहन को लेकर। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हनुमंत कथा के दौरान लोगों को वेजिटेरियन बनने की कई बार सलाह दुहराई थी। ‘अमर उजाला’ ने उनके जाने के बाद पता किया कि अपने लिए उनकी व्यवस्था कैसी थी? जवाब में कई रोचक बातें आईं। सबसे बड़ी बात कि बाबा के पास लिट्टी-चोखा न आया, न उन्होंने खाया; लेकिन उनके पास बिहार का ठेकुआ जरूर पहुंचा।