brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Baba Bageshwar :पटना में हनुमंत कथा वाचन चौथा दिन; पं. धीरेंद्र शास्त्री बोले- ओ पापी मन कर ले भजन – Baba Bageshwar: Fourth Day Of Reading Hanumant Katha In Patna; Bhajan By Dhirendra Shastri, Tiret Math


Baba Bageshwar: Fourth day of reading Hanumant Katha in Patna; Bhajan by Dhirendra Shastri, Tiret Math

पंडित धीरेंद्र शास्त्री।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

पटना में नौबतपुर स्थित तिरेत पाली मठ में आज हनुमंत कथा चौथा दिन है। कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ है। अब तक 3 लाख लोगों से अधिक लोगों की भीड़ लग चुक है। श्रद्धालु मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, बंगाल, असम, नेपाल, झारखंड समेत कई इलाकों से लोग आए हैं। इधर, होटल पनाश (यहां बाबा ठहरे हुए हैं) के बाहर भी बाबा के समर्थकों की भीड़ लग गई है। वह पंडित धीरेंद्र शास्त्री की एक झलक पाने के लिए कड़ी धूप में खड़े हैं। पूछताछ पर बनाया कि बाबा के दर्शन का इंतजार कर रहे हैं। बाबा हिन्दू राष्ट्र की बात करते हैं यह बात उनकी सबसे अच्छी लगी है। एक अन्य समर्थक ने कहा कि एक भाई बीमार है, उसके स्वस्थ होने की कामना लेकर बाबा के दरबार में आया हूं।

दो बजे से पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा

आज पंडित धीरेंद्र शास्त्री हनुमंत कथा वाचन 2 बजे से करने जा रहे हैं। उन्होंने सोमवार को इस बात का एलान कर दिया था। इधर, बाबा बागेश्वर धाम सोमवार देर रात होटल पनाश के सामने खड़े अपने समर्थकों से मिलने बाहर निकले थे। बाबा ने भजन गाते हुए कहा कि ओ पापी मन करले भजन, मौका मिला है तो कर ले जतन। बाद में क्या मिल पाएगा, जब पिंजरे से पंछी निकल जाएगा। इसके बाद उनके समर्थक जय श्री राम और जय बाबा बागेश्वर के जयकारे लगाने लगे। 

 



Source link

Leave a Comment